अब भारत में बना इलेक्ट्रिक स्कूटर दुनियां भर में दौड़ेगा Suzuki ने इतनी क़ीमत में लाँच किया e-Access
सुजुकी कंपनी अब अपने e-Access इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में बनाएगी और यहां से दुनियां भर के देशों में स्कूटर को एक्सपोर्ट किया जाएगा। भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला बजाज चेतक और टीवीसी iQube और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।
Sizuki e-Access Features और Price:
आखिरकार सुजुकी मोटर इंडिया ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाज़ार में उतार दिया है।
इस नए e-Access इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय बाज़ार में शुरुआती कीमत 1,88,490 रुपए (एक्स शोरूम) तय की गयी है।
सुज़ुकी कम्पनी ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लाँच करके भारतीय बाज़ार में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। माना यह जा रहा है कि ये सुजुकी का भारत ही नहीं बल्कि दुनियां में कम्पनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
देशभर में इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है लेकिन डिलिवरी की तारीख की जानकारी कम्पनी की तरफ से साफ नहीं है। कम्पनी ने स्कूटर के साथ अपने ग्राहकों को कई आकर्षक बेनिफिट भी देने का निर्णय लिया है जैसे कि मौजूदा सुजुकी ग्राहकों को कम्पनी स्कूटर पर 10000 रुपए तक की छूट दे रही है जबकि गैर सुज़ुकी ग्राहकों को कम्पनी 7000 रुपए तक की छूट दे रही है।
इसमें 80000KM तक की और 7 साल तक की वारंटी मुफ्त दी जा रही है। इसके अलावा स्कूटर खरीदारी के 3 साल बाद 60 प्रतिशत तक का बायबैक इंश्योरेंस भी मिलेगा।
बैटरी की परफोर्मेंस
e-Access स्कूटर में 4.1kw की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 15 NM का टॉर्क जेनरेट करता है।
कम्पनी का दावा है कि 10 प्रतिशत बैटरी चार्ज होने पर भी स्कूटर की परफोर्मेंस बनी रहती है। स्कूटर को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 4 घंटा 30 मिनट का समय लगता है जबकि फुल चार्ज होने में 6 घंटा 45 मिनट का टाइम लगता है।
लेकिन DC फास्ट चार्जर से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 1 घंटा 15 मिनट लगते हैं
भारत में बनेगा
फिलहाल कम्पनी का दावा है कि e-Access का भारत में ही बनाया जाएगा और दूसरे देशों में इसे भारत से एक्सपोर्ट किया जाएगा। स्कूटर की शुरुआती परफॉमेंस को अच्छा बताया जा रहा है लेकिन कीमत के हिसाब से स्कूटर महंगा है सवाल किए जा रहे हैं। e-Access की कीमत अपने सेगमेंट में दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा है।
TVS iQube की कीमत 1.13 लाख से 1.69 लाख रुपए के बीच है जबकि Bajaj Chetak की कीमत 1.10 लाख से 1.43 लाख रुपए के बीच है और OLA Electric की कीमत भी 1.50 लाख के बीच है। अब ऐसे में e-Access की कीमत सुज़ुकी को एक बड़ी चुनौती बन सकता है।